आजा,बिल
से बाहर आजा।
बाहर देखो मस्त पवन है,
बिल के अन्दर बड़ी घुटन है।
मौसी रब से जरा डरो ना,
बे मतलब की बात करो ना।
बिलकुल झूँठा बोल रही हो,
बिना मास्क के डोल रही हो।
लॉकडाउन के चलते, मौंसी,
घर से नहीं निकलते, मौंसी।
जल्दी-पल्दी घर को जाओ,
बिना मास्क मत बाहर आओ।
पहले कोविड टैस्ट कराओ,
फिर टीका लगवाकर आओ।
एक बात जो बड़ी जरूरी,
दो गज की तुम रखना दूरी।
बात तुम्हारी सच है राजा,
मगर पेट में बजता बाजा।
कैसे इच्छा होगी पूरी,
दो गज दूरी, मास्क जरूरी।
***
बाहर देखो मस्त पवन है,
बिल के अन्दर बड़ी घुटन है।
मौसी रब से जरा डरो ना,
बे मतलब की बात करो ना।
बिलकुल झूँठा बोल रही हो,
बिना मास्क के डोल रही हो।
लॉकडाउन के चलते, मौंसी,
घर से नहीं निकलते, मौंसी।
जल्दी-पल्दी घर को जाओ,
बिना मास्क मत बाहर आओ।
पहले कोविड टैस्ट कराओ,
फिर टीका लगवाकर आओ।
एक बात जो बड़ी जरूरी,
दो गज की तुम रखना दूरी।
बात तुम्हारी सच है राजा,
मगर पेट में बजता बाजा।
कैसे इच्छा होगी पूरी,
दो गज दूरी, मास्क जरूरी।
***
-आनन्द विश्वास
No comments:
Post a Comment