जब सुनोगे गीत मेरे
दर्द की उपमा
बना मैं जा रहा हूँ,
पीर की प्रतिमा बना मैं जा रहा हूँ।
दर्द दर-दर का
पिये मैं,
कब तलक घुलता
रहूँ।
अग्नि अंतस् में
छुपाये,
कब तलक जलता रहूँ।
वेदना
का नीर पी
कर,
अश्रु
आँखों
से बहा।
हिम-शिखर
की रीति सा,
मैं
कब तलक गलता रहूँ।
तुम समझते पल रहा हूँ, मैं मगर,
दर्द का पलना
बना मैं जा रहा हूँ।
पावसी श्यामल घटा
में,
जब सुनोगे गीत मेरे।
बदनसीबी में सिसकते,
साज बिन संगीत मेरे।
याद
उर में पीर
बोये,
नीर
नयनों में संजोये।
दर्द
का
सागर लिये हूँ,
रो
उठोगे
मीत मेरे।
तुम समझते गा रहा हूँ,
मैं मगर,
दर्द की गरिमा बना मैं जा रहा हूँ।
दर्द पाया,
दर्द गाया,
दर्द को
हर द्वार पाया।
दर्द की
ऐसी कहानी,
दर्द हर दिल में समाया।
मैं अछूता
रहूँ कैसे,
कोठरी काजल
की जैसे।
सुकरात,ईशु,राम
शिव ने,
दर्द में जीवन
बिताया।
दर्द में जन्मा, पला, और मर गया
मैं,
दर्द का ओढ़े
कफ़न, मैं जा रहा हूँ।
...आनन्द
विश्वास
रो उठोगे मीत मेरे .......
ReplyDeleteउफ्फ्फ.......!!
बहुत दर्द है, उफ़,
ReplyDeleteविवेक जैन vivj2000.blogspot.com
दर्द में जन्मा, पला, औ मर गया मैं ,
ReplyDeleteदर्द का ओढ़े कफ़न, मैं जा रहा हूँ.
..jab dard hi dard hota hai to kahan kuch achha lagta hai..
dard ko uker diya aapne...