Tuesday, 16 October 2012

देवम (बाल-उपन्यास)

देवमबाल-उपन्यास 
डायमंड पॉकेट बुक्स,दिल्ली
से
आज
प्रकाशित किया
गया
है
(16-10-12)

आनन्द विश्वास



उपन्यास
की
प्रस्तावना
प्रस्तुत
है

माँ, बालक की प्रथम गुरू होती है। संस्कार बालक को माँ से ही प्राप्त होते हैं। अच्छे संस्कार ही तो बालक के चरित्र निर्माण के दृढ़ आधार-स्तंभ होते हैं।
बालक चाहे कितना भी बड़ा और विशाल क्यों न हो जाए, पर माँ की गोद कभी भी छोटी नहीं पड़ती और माँ का प्यार इस असीम, अनंत ब्रह्माण्ड को भी अपने में समा लेने में क्षमता रखता है। माँ तो आखिर माँ होती है।
इस उपन्यास में देवम हर घटना का मुख्य पात्र है। उपन्यास की हर घटना देवम के इर्द-गिर्द ही घूमती है।  समाज में व्याप्त असन्तोष के प्रति देवम के मन में आक्रोश है, और वह उसे सुधारने का प्रयास करता है।
माँ का सहयोग उसे हर कदम पर प्राप्त होता है। हर कदम पर माँ उसके साथ होती है। माँ, एक शक्ति है, ऊर्जा है, प्रेरणा है बालक के लिये। और इतना ही नहीं, माँ हर समस्या का समाधान भी है, शुभ-चिन्तक भी, और सही दिशा दिखाने वाली पथ-प्रदर्शक भी। 
बाल-मन, निर्मल, पावन और कोमल होता है वह कभी फूल-पत्तियों में आत्मीयता की अनुभूति करता है तो कभी पेड़-पौधों से ऐसे बात-चीत करता है जैसे वे पेड़-पौधे नहीं, बल्कि उसके मित्र हों और वे उसकी सभी बातों को  भली-भाँति समझते भी हों।
गुलाब उसका प्रेरणा-पुंज है। वह गुलाब को डाल पर ही खिलते देखना चाहता है। काँटों के बीच में, संघर्ष-रत गुलाब, विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करता हुआ गुलाब। वास्तव में, संघर्ष का दूसरा नाम ही तो गुलाब है। काँटे तो उसके अपने होते हैं और अपने ही तो ज्यादा पीढ़ा देते हैं। अपनों से संघर्ष करना कितना कष्ट दायक होता है, ये तो कोई अर्जुन से ही पूछे।
कितने भाग्यशाली होते हैं वे लोग, जिनके अपने, अपने होते हैं। अपनापन होता हैं जिनमें, आत्मीयता होती है जिनके रोम-रोम में। जो अपनों का हित पहले और अपना हित बाद में सोचते हैं। मन गद्-गद् हो जाता है, ऐसी आत्मीयता को देख कर। आँखें भर आतीं हैं।
देवम फूलों को डाल पर हँसते और खिलखिलाते हुए ही देखना चाहता है। जब गज़ल फूल को डाल से तोड़ती है तो उसका दिल ही टूट जाता है और यह वेदना उसके लिए असहनीय हो जाती है।
चाँदनी रात में दादा जी के सान्निध्य में अन्त्याक्षरी की प्रतियोगिता, बगीचे की अविस्मरणीय घटना है।
पक्षियों को वह असीम आकाश में ही उड़ते देखना चाहता है। पंख तो आखिर उड़ने के लिए ही होते हैं। बन्द पिजरे में तोता उसे पसन्द नहीं, वह पिजरे का दरवाजा खोल कर कह ही देता है, चिड़िया फुर्र ...,तोता फुर्र ... ।
अबोली डौगी की बर्थ-डे गिफ्ट, चार पिल्ले उसे भाते हैं। और वह उनकी बर्थ-डे भी मनाता है।
बृद्धाश्रम में विधवा बुढ़िया के आँसू उसे विचलित कर देते हैं। वह विधवा, जिसका पति कारगिल में देश के लिए शहीद हो गया हो और उसके सगे बेटे ने, उसे बृद्धाश्रम में रहने के लिए विवश कर दिया। देवम उस विधवा बुढ़िया को  न्याय दिलाता है।
लीलाधर श्री कृष्ण ने अपनी लीला से, सखा सुदामा को श्री क्षय से यक्ष श्री बना दिया। गरीब और श्री क्षय पारो को भी उस पेंसिल और रबड़ की तलाश है, जो उसके ललाट पर विधाता के लिखे लेख को मिटा कर कुछ अच्छा लिख सके।
खुँख्वार आतंकवादी, जिससे देश ही नहीं, इन्टरपोल भी हैरान-परेशान था, देवम की चतुराई से कैसे पकड़ा जाता है, प्रेरणा-दायक है।
स्लम एरिया में रहने वाले बच्चे को शराबी बाप के द्वारा पीटा जाना देवम को व्यथित कर देता है। वह सरकार से पुरस्कार-स्वरूप प्राप्त धन को बाल-कल्याण के कार्य में लगाता है और अक्षर-ज्ञान गंगा की स्थापना करता है।
इस उपन्यास की हर घटना सभी वर्ग के पाठकों को चिंतन और मनन के लिए विवश करेगी। बच्चों के लिए प्रेरणा, युवा-वर्ग को पथ-प्रदर्शन और एक दिशा देगी। ऐसा मेरा विश्वास है। अस्तु।
                                        - आनन्द विश्वास

                                                  16-10-12
C/85  ईस्ट एण्ड एपार्टमेंटस्           
(न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन)
मयूर विहार फेज़-1( एक्स.)
नई दिल्ली - 110096                  
मोः 09898529244
E-mail: anandvishvas@gmail.com 


ISBN : 978-93-5083-171-7
@ लेखकाधीन
प्रकाशकः डायमंड पॉकेट बुक्स
X-30, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया,फेज़-2
नई दिल्ली-110020
फोनः 011-40712100
फैक्सः 011-41611866
ई-मेलः sales@dpb.in
वेवसाइटः www dimandbook.in
संस्करणः 2012
मुद्रकः  जी.एस. इन्टरप्राइजिज, दिल्ली-110032
DEVAM
Anand Vishvas

4 comments:

  1. हार्दिक बधाई... शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. इस बाल उपन्‍यास के प्रकाशन पर ... बहुत-बहुत बधाई

    ReplyDelete
  3. Sir i need urgently but out of stock.
    if there is soft coy then also i will pay.
    regards
    sudip10in@gmail.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. माननीय,
      आप अपना पोस्टल पता और मोबाइल नम्बर भेज दें। अथवा 7042859040 पर कभी भी सम्पर्क कर लें।
      आनन्द विश्वास

      Delete