Monday, 1 July 2019

मेरा बाल-उपन्यास देवम, अब मणिपुरी में भी

मित्रो,
मेरा बाल-उपन्यास देवम, अब मणिपुरी भाषा में भी उपलब्ध है। जिसे के.टी.पब्लिकेशन, इम्फाल (मणिपुर) द्वारा प्रकाशित किया गया है और जिसका अनुवाद श्री खाड़ेम्बम तोमचौ जी के द्वारा किया गया है। हिन्दी बाल-उपन्यास को मणिपुरी भाषा में अनुवाद कर मणिपुरी भाषा-भाषी बच्चों और साहित्य-प्रेमी पाठकों तक पहुँचाने का, श्री तोमचौ जी का यह प्रयास निश्चय ही सराहनीय कार्य है। पुस्तक विमोचन के समय के प्राप्त कुछ चित्र साझा कर रहा हूँ।
धन्यवाद। 
-आनन्द विश्वास





-आनन्द विश्वास

7 comments: