चन्दा मामा हमें बताओ,
किस नम्बर की कार तुम्हारी।
पन्द्रह-पन्द्रह दिन ना आते,
कैसी है सरकार
तुम्हारी।
पन्द्रह दिन तक
इवन नम्बर,
पन्द्रह दिन तक नम्बर ऑड,
इवन-ऑड वहाँ भी
चलता,
या तुम करते रहते फ्रॉड।
डीज़ल से क्या
चलते तारे,
सीएनजी किट नहीं वहाँ पर।
दूषित है वातास वहाँ
क्या,
धूल-धुआँ कैसा है ऊपर।
सूरज पर क्या पावर-कट
है,
पावर-हाउस हुआ क्या फेल।
लो-बोल्टेज की धूप यहाँ
है,
राम भरोसे अपनी रेल।
कौन-कौन से दल हैं नभ
में,
भ्रष्टाचार वहाँ पर कैसा।
अच्छे दिन हैं
कहो वहाँ पर,
या फिर सब कुछ धरती जैसा।
कृष्ण-पक्ष है, शुक्ल-पक्ष
है,
पन्द्रह-पन्द्रह दिन का
शासन।
क्या विपक्ष की संख्या कम है,
ठग-बन्धन का चलता शासन।
हमने तो सोचा था
पहले,
मामा के घर
हम
जाऐंगे।
वातावरण वहाँ जब
दूषित,
अब हम वहाँ नहीं आऐंगे।
...आनन्द विश्वास
पन्द्रह दिन तक इवन नम्बर,
ReplyDeleteपन्द्रह दिन तक नम्बर ऑड,
इवन-ऑड वहाँ भी चलता,
या तुम करते रहते फ्रॉड।
डीज़ल से क्या चलते तारे,
सीएनजी किट नहीं वहाँ पर।
दूषित है वातास वहाँ क्या,
धूल-धुआँ कैसा है ऊपर।
बहुत सटीक और रोचक !!
धन्यवाद, सारस्वत जी।
Deleteअपना स्नेह बनाए रखिएगा।
...आनन्द विश्वास